Jammu & Kashmir

आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे पार्टी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद

Party chief MP Chandrashekhar Azad reached the election rally

कठुआ, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के चलते जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जसविंदर सिंह द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में पार्टी के प्रमुख एवं नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद विशेष तौर पर कठुआ पहुंचे यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में चंद्रशेखर आजाद ने जसरोटा के उम्मीदवार जसविंदर सिंह के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए केंद्र सरकार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यहां जम्हूरियत को एक तरह से खत्म करने का काम किया है यही करना है कि 10 वर्षों के बाद यहां चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें तो सुनाया गया की धारा 370 हटाने के बाद यहां सब कुछ बदल गया है, अमन शांति का माहौल है लेकिन उन्हें यहां ऐसा कुछ भी नहीं दिखा, आज भी आंतकवाद चरम सीमा पर है, चुनाव के दौरान भी जगह-जगह मुठभेड़ जारी हैं, लोग अपनी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनके समाधान के लिए सरकार की राह ताक रहे हैं। उन्होंने पंजाबी भाषा को भी ऑफिशियल शेड्यूल से हटाने का विरोध करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर पंजाबी को यहां ऑफिशियल भाषा बनाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top