नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि सीबीआई में महिला अधिकारियों की भागीदारी बढ़ रही है। यह शुभ संकेत है। सूद बुधवार को गाजियाबाद जिले में स्थिति सीबीआई अकादमी में दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सूद ने अधिकारियों से कहा कि वे सीबीआई के संगठनात्मक लक्ष्य को ध्यान में रखें। यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।उन्हाेंने सलाह दी कि वे अनुभवों से सीखते रहें तथा चुनौतियों या असफलताओं से कभी निराश न हों, क्योंकि इससे उन्हें अपने ज्ञान एवं विशेषज्ञता को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
समारोह में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों में संपत मीना, अपर निदेशक; मनोज शशिधर, अपर निदेशक; एन वेणुगोपाल, अपर निदेशक; एवाईवी कृष्णा, अपर निदेशक, डॉ. पद्मिनी सिंह, अभियोजन निदेशक सहित अन्य विभागों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्हाेंने सीबीआई अकादमी में प्रशिक्षित युवा अधिकारियों व उनके परिवारों को बधाई दी। दीक्षांत समारोह में सीबीआई के 92 उप-निरीक्षकों (28वें बैच) ने हिस्सा लिया।
समारोह के दौरान प्रवीण सूद ने प्रशिक्षुओं को पदक एवं ट्रॉफी वितरित की। श्रीवत्सन वी को सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड एसआई प्रशिक्षु के लिए डीपी कोहली पुरस्कार एवं इनडोर अध्ययन के लिए डीसीबीआई ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। राज किरण को साइबर अपराध जांच के लिए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विमल सिंह अधिकारी को सर्वश्रेष्ठ आउटडोर के लिए जॉन लोबो ट्रॉफी के लिए चुना गया। मेघा पाराशर को समर्पण एवं अनुकरणीय आचरण हेतु सीबीआई अकादमी ट्रॉफी प्रदान किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह