Haryana

व्यक्तित्व विकास के लिए सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेना भी जरूरी :नरसी राम बिश्नोई

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

गुजविप्रौवि के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘इकोफेस्ट’ आयोजित

हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय ‘इकोफेस्ट’ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो्. नरसी राम बिश्नोई समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. अश्विनी कुमार बिश्नोई ने की। समारोह में विभाग के शिक्षक प्रो. एनके बिश्नोई, डॉ. सोमनाथ, डॉ. किरण, डॉ. ललित व गार्गी बोरा भी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को ‘इकोफेस्ट’ के आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों के ज्ञान तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को मंच मिलता है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. अश्विनी कुमार बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान इंटर-क्लास डेकोरेशन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण व कविता प्रतियोगिता, मेहंदी, बिना आग के खाना बनाना, रस्साकशी, ट्रेजर हंट, तीन पैरों की दौड़, गुब्बारा दौड़, नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन रचनात्मक व मनोरंजक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीएससी, एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थियों सहित विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top