Uttrakhand

फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में किया प्रतिभाग

उच्च संस्थान के  छात्र-छात्राओं को

ऋषिकेश, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार की देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे तथा प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में संचालित फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रतिभाग किया है।

बताया गया कि उत्तराखंड के युवाओं को उद्यमिता तथा स्वरोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर सुनील शुक्ला एवं परियोजना निदेशक प्रोफेसर अमित द्विवेदी के निर्देशन में उद्यमिता तथा स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर तथा नए स्टार्टअप विकसित करने के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्राप्त इस जानकारी का लाभ बूट कैम्प तथा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं तक पहुंच कर उन्हें उद्यमिता और स्वरोजगार के प्रति तैयार करना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी तथा परिसर के निदेशक प्रोफेसर एमएस रावत ने देव भूमि उद्यमिता योजना की सराहना की है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top