मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मण्डल के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उप्र लखनऊ द्वारा शनिवार को भी सिविल सर्विसेज राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में जारी रहा।
सिविल सर्विसेज राज्य स्तरीय बैडमिन्टन चयन/ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी महिला एकल 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम अयोध्या की शुभांगी सिंह, द्वितीय स्थान पर नेहा रहीं। महिला 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम मथुरा की डाॅ. रेनूदास और द्वितीय स्थान पर अर्चना रहीं। पुरुष एकल में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम लखनऊ के संजीव गुप्ता रहे और द्वितीय नईम अहमद रहे। सिविल सर्विसेज राज्य स्तरीय बैडमिन्टन चयन / ट्रायल्स में चयनकर्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी तुषार शर्मा रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने अर्न्तराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी तुषार शर्मा को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उप्र ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक, बैडमिन्टन प्रशिक्षक माे. आसिफ सिद्दीकी, फुटबाल प्रशिक्षक सचिन विश्नोई, सीएल वर्मा, प्रदीप सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey