HimachalPradesh

प्रतिभागियों ने जानीं मैटेरियल साइंस में प्रयोग होने वाली तकनीक की विधियां

हमीरपुर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान से चल रही साप्ताहिक एफडीपी (फैक्लटी डॉव्लपमेंट प्रोग्राम) के चौथेे दिन स्त्रोत व्यक्तियों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। पहले सत्र में एनआईटीटीटीआर के डॉ अशोक कुमार ने मैटेरियल साइंस में प्रयोग होने वाली कई तकनीकी विधियों की जानकारी दी एवं भारतीय विज्ञान परंपरा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न तथ्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने प्रतिभागियों को वैदिक तकनीकों को आधार मानकर आधुनिक शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, एनआईटी हमीरपुर के प्रो सुभाष चंद ने सामग्री विश्लेषण में विभिन्न प्रकार के पदार्थों के गुणों और विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने विशेषकर एक्स रे के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एफडीपी के संयोजक डॉ जेपी शर्मा सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। तीसरे सत्र में एफडीपी के प्रतिभागियों ने एनआईटी हमीरपुर में प्रयोगशाला का भ्रमण किया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top