Uttar Pradesh

मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो में उत्साह से शामिल हुए प्रतिभागी,फैंसी ड्रेस में कैट वाक

245d80c8b5e8bc80a4e11821501c5321_1990356060.jpg
3d901b9f11f74bdcd89e6f064822fac5_154795653.jpg

—फैशन शो 2024 में बेस्ट अवार्ड महिला में डॉ दीप्ति भटनागर,पुरूष में राजेश ग्वालियर

वाराणसी,22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में पहली बार रविवार को आयोजित मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। शो में दिव्यांग महिला व पुरुष प्रतिभागियों को फैंसी ड्रेस में सधे अंदाज में कैट वाक करते देख लोग अचंभित रह गए। महिला प्रतिभागियों ने जैसे ही रैप पर जैसे ही कदम रखा तो लगा कि यह प्रोफेशनल माडल है। उनका आत्मविश्वास, जज्बा, जोश और जुनून देखते ही बन रहा था। उपस्थित लोगों ने तालिया के गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का जमकर उत्साह बढ़ाया। शो में 2024 का बेस्ट अवार्ड पुरूष वर्ग में ग्वालियर के राजेश और महिला वर्ग में डॉ दीप्ति भटनागर को मिला।

शो में पूरे देश से लगभग 70 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। इसके पहले बतौर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल दिव्यांग पैरा शूटर सुमेधा पाठक ने शो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शूटर सुमेधा ने कहा कि दिव्यांगजनों को अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में सामान्यजनों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम में आयोजन से जुड़े डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक दिव्यांगजनों का है । यदि उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो वे देश के उन्नति में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी कृपानंद जी महाराज ने की। अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज वाराणसी के संयुक्त पहल पर बाबतपुर स्थित बनारस किला में आयोजित शो में स्वामी कृपानंद जी महाराज ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में किरण सोसाइटी, देवा सेंटर, परिवर्तन, समाकलन दिव्यांग संस्थान, प्रेम ज्योति, जीवन ज्योति, मणि मेमोरियल सोसायटी, जन विकास समिति, नव वाणी, हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फैशन शो के निर्णायक मंडल में माडल श्वेता तिवारी , प्रज्ञा पांडेय , दीपा मुखर्जी ,नेहा सिंह, पूजा सिंह रही। शो का संचालन डॉ सुनीता तिवारी,धन्यवाद ज्ञापन आर्या दीपा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अशोक चौरसिया,अरविंद चक्रवाल, दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया,प्रो.मंगला कपूर, रोटरी क्लब के अजय दुबे, इंदु दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया, डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय, प्रदीप सोनी,डॉ मनोज तिवारी आदि की खास उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top