
38वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में गुजवि ने थिटेटर में जीता ओवरऑल सेकेंड रनरअप का खिताबहिसार, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । यहां की ओम ग्लोबल स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में आयोजित पांच दिवसीय 38वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार हासिल किए हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरसीराम बिश्नोई ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. योगेश चाबा तथा कल्चरल डायरेक्टर प्रो. हिमानी शर्मा, कल्चरल कमेटी के कोर सदस्य डॉ. तरुणा, डॉ. गीतू धवन, डॉ. पल्लवी, कल्चरल सुपरवाइजर सुखदास सहित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों सहित विजेता प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि हमारे प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया, परिणामस्वरूप उनकी प्रतिभाओं को ये पुरस्कार मिले हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. योगेश चाबा तथा कल्चरल डायरेक्टर प्रो. हिमानी शर्मा ने भी टीम के प्रतिभागियों को उनके अच्छे परिणाम की बधाई दी। डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स प्रो हिमानी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजविप्रौवि ने थिटेटर में ओवरऑल सेकेंड रनरअप का खिताब जीता है। पांच दिनों तक चले इस यूथ फेस्टिवल में नॉर्थ वेस्ट के 23 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर उत्कृष्ट थीं। गुजविप्रौवि की टीम ने मुख्य पांच कैटेगरी के तहत स्किट में दूसरा, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में दूसरा, माइम में तीसरा, वनएक्ट प्ले में चौथा, क्विज में चौथा, वेस्टर्न वोकल सोलो में चौथा, पेंटिंग में पांचवा, लोकनृत्य में पांचवा, क्लासिकल वोकल सोलो में पांचवां स्थान हासिल करते हुए थिएटर में सेकेंड रनरअप का पुरस्कार जीत लिया।प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि इस यूथ फेस्टिवल के लिए यूटीडी एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों से 58 प्रतिभागियों की एक टीम बनाई गई थी, जिन्हें विभिन्न कैटेगरी के निर्देशकों की देखरेख में तैयार किया गया था। इनमें विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालयों से भी थे। इन्होंने एक टीम के रूप में मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आज ये विभिन्न पुरस्कार हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्य पुरस्कार जीतने के बाद काफी हर्षित नज़र आए। पिछले कुछ दिनों की कड़ी मेहनत का आज उन्हें परिणाम मिला है। उन्होंने बताया कि टीम का लगातार सहयोग करने में डॉ. जसविंदर, डॉ. निधि, डॉ. गीतू धवन, डॉ. मनीषा, डॉ. जयदेव सहित इवेंट के निर्देशकों एवं एकंपनिस्टस की भूमिका सराहनीय रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
