हरिद्वार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी हरिद्वार में तीन दिन होने वाली धर्म संसद को हरिद्वार प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के चलते भले ही निरस्त कर दिया गया हो, लेकिन प्रतीक स्वरूप सूक्ष्म रूप में धर्म संसद का आयोजन किया गया। धर्म संसद के आयोजक और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने घोषणा की है कि वह अपने अनुयायियों के साथ 21 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट तक पद यात्रा करेंगे। प्रतीकात्मक धर्मसंसद के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी यति नरसिंहानंद ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा आज होने वाली धर्म संसद की अनुमति नहीं दी गई और टेंट और हलवाई इत्यादि की जो व्यवस्थाएं धर्म संसद के लिए की गई थी, उन्हें भी प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। उन्होंने कहा प्रशासन के इस रवैए के विरोध में अब वे सुप्रीम कोर्ट तक की पदयात्रा करेंगे। जिस तरह से जिला प्रशासन द्वारा उनके आयोजन को रद्द किया गया उसके बाद वृहद रूप में न होकर जूना अखाड़े के बैठक कक्ष में आज सूक्ष्म रूप में धर्म संसद का आयोजन हुआ, जो कल और परसों भी किया जाएगा। उन्होंने कहा इस प्रतीकात्मक धर्म संसद में सम्मिलित साधु संत व अन्य प्रमुख लोग आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे। अखाड़े के जिस बैठक कक्ष में कथित सूक्ष्म व प्रतीकात्मक धर्म संसद का आयोजन किया गया, वहां बाकायदा धर्म संसद का बैनर भी लगाया गया था।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला