देहरादून, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग जनपद के न्यू बस अड्डे के पास पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग अचानक ढह गई, जिससे दो मजदूर घायल हो गए। यह पार्किंग सिंचाई खंड द्वारा बनाई जा रही थी। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब निर्माण कार्य के दौरान अचानक ढांचा गिर पड़ा।
घायलों की पहचान अफसर आलम (40) निवासी बिहार और विकास (22) निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है। दोनों मजदूरों को त्वरित रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटनास्थल पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण