Uttar Pradesh

हाइवे व शहर के सड़कों पर किसी भी स्थिति में गाड़ियों की न हो पार्किंग:सीपी

सीपी भीड़ प्रबंधन को लेकर अफसरों से बातचीत करते हुए

—महाकुंभ से श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के प्रबंधन में जुटे अफसर

वाराणसी,14 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी में अनवरत आगमन से पूरे शहर में भीड़ बढ़ गई है। शहर में सुगम यातायात और भीड़ प्रबधंन के लिए शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी पूरे शहर में भ्रमण कर पुलिस अफसरों को दिशा—निर्देश देते रहे।

पुलिस कमिश्नर ने शहर व शहर के बाहरी क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम यातायात के लिए विशेष प्रबंध करने पर जोर दिया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि हाइवे व शहर के सड़कों पर किसी भी स्थिति में गाड़ियों की पार्किंग न होने पाए। सुगम यातायात के लिए बनाई गई स्कीम के सख्ती से अनुपालन कराने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को शहर के बाहर ही पार्क कराया जा रहा है। पार्किग स्थल से श्रद्धालुओं को शटल बसों व ई-रिक्शा, ऑटो के जरिए शहर में भेजा जा रहा है। सुगम यातायात के दृष्टिगत वाह्य जनपदों के छोटे वाहनों के लिए शहर के अन्दर विभिन्न स्कूलों में पार्किग के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों से संवाद करें। पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार रखने के लिए जोर दे। पुलिस आयुक्त ने मंड़ुवाडीह, रोहनियां, मोहनसराय, अखरी, लंका, रामनगर, टेंगरा मोड़ आदि स्थानों का जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top