Sports

पेरिस ओलंपिक: दीपिका कुमारी व्यक्तिगत महिला तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics-Deepika Kumari-quarterfinals-womens archery event

पेरिस, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शनिवार को राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को हराकर पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत महिला तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दीपिका ने लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 16 के मैच में अपनी जर्मन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 6-4 (2-0, 1-1, 2-0, 0-2, 1-1) से जीत हासिल की। ​​भारतीय तीरंदाज ने दबदबे भरे प्रदर्शन के साथ शुरुआत की और पहला सेट 27-24 से जीत लिया। दूसरे सेट में दीपिका ने 10, 8 और 9 के हिट लगाए। जबकि उनकी जर्मन प्रतिद्वंद्वी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार तीन 9 लगाए। दीपिका ने वापसी की और तीसरा सेट जीतकर मैच में 5-1 की बढ़त ले ली।

इससे पहले, शनिवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारत की निशानेबाज मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं।

मनु ग्रीष्मकालीन खेलों में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के करीब पहुंच गईं, हालांकि, 22 वर्षीय महिला 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह मौका चूक गईं।

मनु का सफर तब खत्म हुआ जब उन्हें हंगरी की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक वेरोनिका मेजर के खिलाफ शूट-ऑफ में उतारा गया, क्योंकि वे 28 अंकों पर बराबर थीं।

दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस बीच, हंगरी की वेरोनिका मेजर तीसरे स्थान पर रहीं।

फिलहाल, भारतीय दल ने पेरिस ओलंपिक में तीन कांस्य पदक जीते हैं और ये सभी निशानेबाजी में आए हैं।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top