Assam

पेरिस ओलंपियन मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

गुवाहाटीः कोइनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह में मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के बाद असम लौटीं मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से मंगलवार को मुलाकात की।

राज्य खेल दिवस के मौके पर कोइनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह में हुई इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ओलंपियन मुक्केबाज लवलिना बोरगोहाईं हमारी संपत्ति हैं। मैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में वे प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य खेल दिवस के मौके पर खेल से जुड़े इस विशेष दिन पर हमारे प्रत्येक एथलीट को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि असम के लोगों की ओर से मैंने लोवलिना बोरगोहाईं को पेरिस अलंपिक 2024 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस राज्य खेल दिवस पर, आइए हमारे सभी असाधारण खिलाड़ियों और खिलाड़ी महिलाओं के प्रेरणादायक समर्पण का जश्न मनाएं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top