Madhya Pradesh

बच्चों को स्कूल न भेजने वाले अभिभावक उनके शत्रुः गोपाल भार्गव

पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद उत्सव

– साइकिल पाकर खिले बच्चों के चेहरे

सागर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के प्रति कृत संकल्पित है। दूर-दराज से आने वाले छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण, नि:शुल्क गणेश और छात्रवृत्ति की व्यवस्था सरकार करती है। कोई भी छात्र अशिक्षित न रहे, जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं, वह उनके सबसे बड़े शत्रु हैं, क्योंकि अशिक्षा इस संसार का सबसे बड़ा अभिशाप है।

पूर्व मंत्री भार्गव सागर जिले के हिलगन स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद उत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरत की। साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उनके अभिभावकों ने विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का फूल मालाओं से स्वागत किया।

विधायक भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जो छात्राएं कक्षा 12वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेती हैं, तो उनको शासन द्वारा पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है और जब ग्रेजुएट होकर के पोस्ट ग्रेजुएट करती हैं तो उनको 25000 रुपये की राशि शासन के द्वारा प्रदाय की जाती है। पढ़ाई में होनहार छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था शासन करती है। अतः अभिभावकों से यह अपील की जाती है कि पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई से वंचित न रखें। उन्होंने कहा कि छात्राएं लड़कियां दो परिवारों का प्रतिनिधित्व करती हैं, उनके लिए भी पढ़ाई बहुत आवश्यक है। आज के जमाने में छात्र और छात्रों में कोई भेद नहीं है। सभी बढ़-चढ़कर के समस्त कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रही हैं और भारत के विकास में सहयोग कर रही हैं। इस विकसित भारत की लिए समस्त नवयुवकों के लिए ही आगे बढ़कर अपनी पढ़ाई को जारी जरूर रखना होगा और नए अध्याय लिखना होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर, ग्राम की सरपंच सिया बाई, राजीव हजारी ने स्वागत किया रानी कुशवाहा ने भी अपने उद्बोधन में गोपाल भार्गव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वादा किया कि मेरा आने वाला समय आम जनता समस्याओं को दूर करने के लिए ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शरद कुमार गौतम ने शाल श्रीफल से भार्गव का स्वागत किया एवं वाईस प्रिंसिपल राममिलन मिश्रा ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय में 650 छात्राओं के पढ़ने की जानकारी देते हुए विद्यालय के रिजल्ट में उत्तरोत्तर वृद्धि के बारे में जानकारी दी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढाना की प्राचार्य दीपा दुबे की उपस्थिति में 23 छात्रों को हिलगन प्रांगण से ही साइकिल वितरित की गई एवं हायर सेकंडरी विद्यालय हिलगन के 100 छात्र-छात्राओं को को साइकिल वितरित की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top