

जौनपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में प्रदीप गौतम की पत्नी शिवकुमारी गौतम ने गुरुवार को कमरे में लगे लकड़ी के बोटे में धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। दोपहर बारह बजे जब उसके परिजन खाना खाने के लिए पहुंचे तो उसके शव को फांसी के फंदे से लटकते देखा। परिजनों ने शोर मचाया तो गांव में विवाहिता की मौत पर कोहराम मच गया।
सूचना पर रामपुर थाना अध्यक्ष मनोज पांडेय और नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ मृतक विवाहिता के घर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के मायके भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील स्थित अजयपुर गांव में सूचना करायी। तब तक पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्यवाही की। मायके वालों ने फोन पर पहुंचकर बेटी को दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव के अंतिम संस्कार करने से रुकवा दिया।
रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय और पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर थाने लेते गये हैं। जहां मृतका के मायके वालों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि मायके वालों के आने के बाद ही अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला
