Uttar Pradesh

माता-पिता अपने बच्चों को मातृभाषा अनिवार्य रूप से सिखाएं: दिलबर

दीक्षांत समारोह में बच्चे
कार्यक्रम रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते नन्हे-मुन्ने बच्चे
कार्यक्रम में शिरकत करते अतिथि

-इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ने मनाया दीक्षांत समारोह

-छुपे रुस्तम निकले नन्हें उस्ताद,दीक्षांत समारोह में जमकर किया धमाल

गाजियाबाद, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जाने -माने काल्पनिक पट कथा लेखक , निर्माता, निर्देशक तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता , कवि, कहानी संग्रह (कश्मीरी) के लेखक फैयाज दिलबर ने कहा है कि अभिभावक अपने बच्चों का बचपन न छीने, बल्कि उन्हें अपने तरिके से बचपन को बिंदास होकर जीने दें। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को अपनी मातृभाषा सिखाने की सलाह दी।

सैयद दिलबर यहां इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ने 2 अप्रैल 2025 को अपनी फाउंडेशन कक्षाओं

(कक्षा द्वितीय) के लिए दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम नेहरू नगर में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर सजे धजे बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाते हुए बीसवीं सदी के दूरदर्शन के मुख्य कार्यक्रम चित्रहार पर आधारित सुपर हिट गानों का कार्यक्रम में अपने अभिनय के माध्यम से सजीवता से प्रस्तुत कर दर्शकों को वास्तव में चित्रहार के युग में पहुॅंचा दिया।

बच्चों ने नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से उन गानों की हू-ब-हू नकल कर तथा बीच-बीच में आने वाले विज्ञापनों को भी नृत्य, संगीत एवं विज्ञापनों से सजे इस चित्रहार‍ के बीच-बीच में प्रदर्शित कर दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं, बल्कि छुपे रुस्तम हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्रता एवं सकारात्मकता के प्रतीक पारंपरिक दीप प्रज्वलन तथा आकर्षक पोशाकों में सजे-धजे नन्हे -मुन्नों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ किया गया।

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के प्रधानाचार्य आशीष मित्तल, एवं गुरिंदर सिंह*ल, विद्यालय सचिव प्रियंक जोशी,उप सचिव अमित सिन्हा , निदेशक पंकज जोशी लका विद्यालय प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय, उप प्रधानाचार्या कल्पना सीजो, वरिष्ठ अध्यापिका श्रद्धा सिंह, फाऊंडेशनल इंचार्ज रेखा बिष्ट तथा फाऊंडेशनल कोऑर्डिनेटर बिंदिया चड्ढा ने सम्मान किया गया।

विद्यालय प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों केआगमन के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए विद्यालय उपलब्धियों को दर्शाती हुई वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए।

यह कार्यक्रम एक्टिविटी इंचार्ज पारुल गौर के दिशा निर्देश संपन्न हुआ था।

फाउंडेशनल इंचार्ज रेखा बिष्ट ने कार्यक्रम धन्यवाद प्रेषित किया। अंत मे राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम के समापन हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top