कोलकाता, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अगस्त में हुई जूनियर महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए उनके माता-पिता ने एक फेसबुक अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट का नाम सत्य और न्याय : आर.जी. कर पीड़िता की आवाज़ रखा गया है।
फेसबुक अकाउंट पर उनके माता-पिता ने एक लिखित और वीडियो संदेश साझा किया है। लिखित संदेश में उन्होंने लिखा, हमारी बेटी के लिए न्याय। हम मजबूती से खड़े हैं, लेकिन अकेले नहीं लड़ सकते। आपका समर्थन और प्यार न्याय के लिए हमारी लड़ाई में मदद करेगा। आइए, अन्याय के खिलाफ एकजुट हों।
वीडियो संदेश में पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि घटना को चार महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्हें यह नहीं पता चला कि उस रात उनकी बेटी के साथ क्या हुआ। उन्होंने कोलकाता पुलिस की शुरुआती जांच पर सवाल उठाते हुए मामले को बेहतर एजेंसी को सौंपने की मांग की थी। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया, लेकिन अब तक जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
पीड़िता के शव को नौ अगस्त की सुबह आर.जी. कर के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था। कोलकाता पुलिस ने शुरुआती जांच में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। बाद में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपित बताया।
हालांकि, सीबीआई जांच के दौरान आर.जी. कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला पुलिस थाने के पूर्व एसएचओ अभिजीत मंडल पर भी सबूतों से छेड़छाड़ और जांच को गुमराह करने के आरोप लगाए गए हैं।
फास्ट-ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई तेजी से चल रही है। पीड़िता के माता-पिता ने देशवासियों से न्याय की इस लड़ाई में साथ देने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर