Uttrakhand

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर में अभिभावकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का किया अवलोकन

अभिभावकों ने छात्रों के उत्तर पुस्तिका  का किया अवलोकन

ऋषिकेश, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अभिभावकों‌ ने 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की निरीक्षित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त छात्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की शिक्षा छात्र केंद्रित है। छात्र के सर्वांगीण विकास हेतु उसकी प्रगति का नियमित अवलोकन होना जरूरी है, इससे छात्र का शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होगा। छात्र करके सीखे एवं अपना लक्ष्य निर्धारित करें, उसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय सारणी बनाए व नियमित अभ्यास करें।

विषय आचार्य द्वारा छात्रों की समस्याओं का समाधान किया गया एवं अभिभावकों के सुझावों को भी परामर्श के रूप में स्वीकार किया गया।

कार्यक्रम में अभिभावकों के रूप में बृजमोहन, गोदाम्बरी देवी, पुष्कर सिंह, वीना नेगी, अनिल दत्त डोभाल, कुमकुम मिश्रा, मीरा देवी, पुष्पा देवी, सुआना देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, गंगा देवी, सपना देवी, जितन पंडित, कविता चौधरी, हनी, एवं विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान, दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , शैलेंद्र सिंह कंडारी, विनोद कठैत, शिवानी दास, कुलदीप सजवाण, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top