बिजनौर, 25 अगस्त ( हि.स.) | किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा के माध्यमिक स्कूल की टीचर ने हिन्दू बच्चों को टीका लगाने से मना करने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया | शिकायत के बाद बीएसए ने मामले की जांच शुरू कराई है |
मामला गांव बनेड़ा के माध्यमिक स्कूल का है जहां की टीचर आयशा ने हिन्दू बच्चों को टीका लगाकर नहीं आने की चेतावनी दी है, जबकि मुस्लिम बच्चे टोपी लगाकर क्लास में लगातार बैठते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सरकारी टीचर स्कूल में मजहबी दुकान चला रही है | बच्चों का कहना है कि तिलक लगाकर आने वाले बच्चों का टीचर तिलक मिटा देती है | मामले की जानकारी होने पर हिन्दू संगठनों में भी रोष व्याप्त है | बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जानकारी मिलने पर जांच बैठा दी है |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / विद्याकांत मिश्र