कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिनाजपुर के लस्करपुर प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका पर चौथी कक्षा की छात्रा से जूते साफ करवाने का आरोप लगा है। इस घटना से गुस्साए अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस और स्कूल निरीक्षक के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया। प्रशासन के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शन समाप्त हुआ और स्कूल में पढ़ाई शुरू हो पाई।
शुक्रवार को स्कूल में यह घटना तब हुई जब चौथी कक्षा की एक छात्रा के जूते में कुछ गंदगी लग गई थी। गलती से चलते समय उसके जूते की गंदगी शिक्षिका त्रिनयनी साहा कुंडू के जूते पर भी लग गई। आरोप है कि इसके बाद शिक्षिका ने उस छात्रा से अपना जूता साफ करवाया। घर जाकर छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद यह बात अन्य अभिभावकों तक पहुंची।
शनिवार सुबह गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया और स्कूल का घेराव किया। इस दौरान कुछ अभिभावकों और शिक्षिका के बीच बहस भी हुई।
—–
शिक्षिका ने क्या कहा?
आरोपों का खंडन करते हुए शिक्षिका त्रिनयनी साहा कुंडू ने कहा, छात्रा के जूते की गंदगी अनजाने में मेरे जूते पर लग गई थी। जब वह अपना जूता धोने जा रही थी, तब मैंने उससे कहा कि मेरा जूता भी साफ कर दे। मैंने उसे केवल अनुरोध किया था, किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाला गया।
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हुआ और स्कूल में सामान्य पढ़ाई शुरू हो सकी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर