दक्षिण 24 परगना, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर इलाके में गुरुवार को एक परिवार के सभी लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। गुरुवार दोपहर सभी तीनों को घर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मां जॉली रॉय (55) को नहीं बचाया जा सका। पुलिस को अंदेशा है कि तीनों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने का फैसला किया। घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन लोगों का एक परिवार नरेंद्रपुर थाना अंतर्गत राजपुर-सोनारपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 30 के लश्करपुर इलाके के रहता है। परिवार में दीपक रॉय (63), पत्नी जॉली रॉय (55) और बेटी दिशारी रॉय (23) शामिल हैं। जॉली रॉय ने बुधवार रात अपनी बहन डॉली रॉय को फोन किया था। बहन को जमीन के मामले पर चर्चा करने के लिए घर आने को कहा गया।
इस डॉली ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह दीदी के पहुंची। उसने कुछ देर तक घर का दरवाजा खटखटाया। कुछ देर बाद दिशारी आई और उसे बताया कि उन तीनों ने नींद की गोलियां खा ली हैं। डॉली ने पुलिस को बताया कि उस वक्त दिशारी का खुद का हाथ भी किसी धारदार हथियार से कट गया था।
घर में प्रवेश करने के बाद डॉली दास दीपक और जॉली को बेहोश देखकर चौंक गईं। उसने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद तीन लोगों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई जहां डाक्टरों ने जॉली मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने कहा, ‘हम घटना की जांच कर रहे हैं। एक की मौत हो गई। बाकी का इलाज चल रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दीपक रॉय का घर हाबरा में है। वह उस घर में घर जमाई के के रूप में रहता था। दीपक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था। कुछ महीने पहले उनकी नौकरी छूट गई थी। दीपक ने घर पर ही किराने की दुकान खोल ली। लेकिन दुकान अच्छी नहीं चल रही थी इसलिए उन्होंने इसे बंद कर दिया। रिश्तेदार ने दावा किया कि परिवार की कोई आय नहीं थी। आर्थिक तंगी के कारण दिशारी ने भी कॉलेज छोड़ दिया। शुरुआत में पुलिस ने कहा कि परिवार के तीन सदस्यों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने का फैसला किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय