

– मोबाइल का उपयोग केवल शिक्षा अर्जन के लिए करें: संभाग आयुक्त
सागर, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सीएम राइज विद्यालय देवरी में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक बच्चों के सही मार्गदर्शक हैं, उनको सही मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने का कार्य करें। इस अवसर पर एसडीएम भव्या त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, परियोजना अधिकारी अभय श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया, संस्था के प्राचार्य एससी गुप्ता सहित शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी मोबाइल का इस्तेमाल केवल ज्ञान अर्जन के लिए करें इसके अलावा मोबाइल का इस्तेमाल न करें क्योंकि सोशल मीडिया एक अनंत समुद्र है जिसमें सभी प्रकार की अच्छी-बुरी जानकारी आती है। आप सभी केवल शिक्षा के लिए उपयोगी जानकारी ही प्राप्त करें। उन्होंने सभी अभिभावकों, शिक्षकों से अपील की कि आप सभी अपने-अपने बच्चों के सही मार्गदर्शन हैं, इनका सही मार्गदर्शन करें और आगे बढ़ाने में सहायता करें। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि अपने बच्चों की तरह विद्यालय के बच्चों का ध्यान रखें और समय पर आकर अध्ययन कार्य कराएं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं छात्र यह कोशिश करें कि हम आगे जाकर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, उद्यमी बने और अपने क्षेत्र की सेवा करें। उन्होंने कहा कि आप सभी आज से ही संकल्प लें और आगे बढ़े। विद्यालय के प्रथम दिन कमिश्नर डॉ. रावत ने छात्र-छात्राओं पर पुष्पवर्षा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अभिभावकों से सतत् समन्वय बनाकर प्रत्येक माह बालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित करें और विद्यार्थी के संबंध में जानकारी प्रदान करें।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार यह प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है आज के दिन सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया जा रहा है उन्होंने सीएम राइज विद्यालय के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी। जैन ने कहा कि सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक प्रतिदिन समय पर आकर शैक्षणिक कार्य करें और कराएं। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं का तत्काल निदान करें और जो विद्यार्थी विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनसे गृह संपर्क करें।
कमिश्नर ने किया वेरखेड़ी गुगवारा आंगनवाड़ी का निरीक्षण
सागर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को वेरखेड़ी गुगवारा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की संख्या बढ़ाएं और पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन सूची के अनुसार तैयार किया जाए। कमिश्नर डॉ. रावत ने कहा कि मध्यान्ह भोजन एवं बच्चों को वितरित होने वाले नाश्ता में पर्याप्त अंतर रखा जाए उन्होंने गर्भवती माताओं को वितरित होने वाले पोषण आहार की भी जानकारी प्राप्त की।
(Udaipur Kiran) तोमर
