CRIME

पारदी गैंग का फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी

गाजियाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम पुलिस ने बुधवार को अन्तरज्यीय पारदी गैंग (मध्यप्रदेश) के फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बुधवार को बताया कि 10 जनवरी को इलाके के ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी में उत्तरांचल कॉलोनी निवासी सोनू वर्मा उर्फ चरण सिंह भी शामिल था। वह पारदी गैंग का सक्रिय सदस्य है। जांच में पुलिस को इस चोरी में पारदी गैंग के सक्रिय होने की पुष्टि उस वक्त हुई जब गिरोह के दस आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गये। उनके कब्जे से चोरी का काफी माल बरामद हुआ था। आरोपी सोनू फरार था, जिस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पकड़े जाने के बाद पूछताछ में चरण सिंह पारदी ने बताया कि वह आदिवासी पारदी जनजाति मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वे और उसके अन्य साथी गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाएं करते हैं। घटना करने से पहले खिलौना, गुलदस्ता आदि चीजें ले जाकर इलाके का मौका मुआयना करते हैं। फेरी करते हुए यह चिन्हित कर लेते हैं कि किस मकान या दुकान में आसानी से चोरी की जा सकती है। इसके बाद रात में मौका पाकर वारदात को अंजाम दे डालते हैं।

चोरी के दौरान यदि कोई व्यक्ति आ जाता है या विरोध करता है तो उसको इनके पास मौजूद असलहा दिखा कर डराकर व उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते हैं। घटना करने से पहले रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के पास रुकते हैं और घटना करने के बाद तुरन्त ट्रेन या बस से भाग जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top