
जयपुर, 1 मई (Udaipur Kiran) । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत चलाए जा रहे पखवाड़े के अंतर्गत, राजभवन में “घर-घर परशुराम, हर घर परशुराम” अभियान का शुभारंभ हुआ।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भगवान परशुराम जी के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्हें भगवान परशुराम का प्रतीक “फरसा” और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम केवल एक पराक्रमी योद्धा ही नहीं, बल्कि समाज में सत्य, धर्म और न्याय की स्थापना करने वाले युगपुरुष थे। उनका जीवन दर्शाता है कि जब समाज में अन्याय बढ़ता है, तब एक धर्मनिष्ठ व्यक्ति कैसे परिवर्तन का वाहक बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान परशुराम जी ने अधर्म के विरुद्ध जो संघर्ष किया, वह आज के युग में भी प्रासंगिक और प्रेरणादायी है।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम ने सदैव समाज को जोड़ने और सनातन मूल्यों की स्थापना का कार्य किया। वे मातृभक्ति, पितृसेवा और धर्मनिष्ठा के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें आत्मबल, त्याग और समाज सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान परशुराम केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि वे सनातन संस्कृति के संरक्षक भी थे जिन्होंने शस्त्र और शास्त्र दोनों में समर्पण के साथ जीवन जिया ! इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। उनका जन्म त्रेता युग में भृगु वंश में महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था। भगवान शिव से उन्हें फरसा प्राप्त हुआ, जो उनका मुख्य अस्त्र बना। उन्होंने आततायियों का संहार किया। वे चिरंजीवी हैं ! और आज भी तपस्या में लीन रहकर लोककल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर संरक्षक सर्व ब्रह्माण महासभा एडवोकेट एच. सी. गणेशिया, गोविंद पारिक, नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बी. एम. शर्मा, दिनेश शर्मा, युवा अध्यक्ष गब्बर कटारा, ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गोड़, पंडित मुकेश भारद्वाज, सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेश अधक्ष्य गब्बर कटारा, महासभा विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख अधिवक्ता कमलेश शर्मा, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, राजस्थान ओलंपिक संघ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे। घर-घर परशुराम, हर घर परशुराम अभियान का शुभारंभ राजभवन में हुआ ।
—————
(Udaipur Kiran)
