Uttrakhand

नैनीताल में योद्धाओं की स्मृति में बनेगा ‘परमवीर चक्र कॉरीडोर‘

देश के 21 परमवीर चक्र विजेता।

नैनीताल, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल में विद्यार्थियों को परमवीर चक्र विजेताओं की वीरता से परिचित कराने के लिये ‘परमवीर चक्र कॉरीडोर’ बनाने की योजना पर कार्य हो रहा है। नैनीताल छावनी परिषद प्रशासन इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कॉरीडोर एक पर्यटन स्थल के रूप में भी उपलब्ध होगा और विद्यार्थियों के साथ पर्यटक यहां आकर देश के वीर योद्धाओं की गौरवगाथा देख सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 21 योद्धाओं को अब तक परमवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें से 14 को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में अंडमान के 21 द्वीपों का नाम इन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखकर उन्हें सम्मानित किया था। इनमें दो योद्धा-पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा और मेजर शैतान सिंह कुमाऊं रेजीमेंट से थे, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। नैनीताल छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के कैलाखान क्षेत्र में प्रस्तावित परमवीर चक्र कॉरिडोर में परमवीर चक्र विजेताओं की वीरता की कहानियों के साथ ही अन्य सैन्य नायकों की जानकारियाँ भी प्रदर्शित की जाएंगी। इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top