Haryana

फरीदाबाद : चुनाव को लेकर अर्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च निकलती पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के कर्मचारी

फरीदाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश पर चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार को अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर एसीपी तिगांव जितेश मल्होत्रा, एसीपी विवेक कुंडूं के नेतृत्व में बल्लबगढ़ व सेन्ट्रल जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।

फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव के नेतृत्व में चलकर छायंसा, मोहना, हीरापुर, नारियाला, अरुआ, नरहावली पर समापन हुआ। फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल के नेतृत्व में चलकर गांव खेडी कलां, बडोली, सेक्टर-77, 78, 84 व 83 पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को चुनाव में अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के बारे में जागरूक किया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों व अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top