West Bengal

तालाब से पैरामेडिकल छात्र का शव बरामद 

मालदा, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । पैरामेडिकल के एक छात्र का शव शनिवार को तालाब से बरामद किया गया। घटना हरिश्चंद्रपुर के कुशीदा ग्राम पंचायत इलाके की है। मृत छात्र का नाम मुजाहिद आलम (22) है। वह कोलकाता में पढ़ाई करता था। सूत्रों के अनुसार, मुजाहिद के पिता मोहम्मद हनीफ घर से एक किलोमीटर दूर नंदीबाटी इलाके में एक तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पाल रहे है। इधर, कॉलेज की छुट्टियां होने के कारण मुजाहिद घर आया था। मुजाहिद रोज की तरह शुक्रवार शाम तालाब की रखवाली करने गया था। शनिवार सुबह बेटे के घर नहीं लौटने परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन मुजाहिद ने मोबाइल घर पर ही छोड़ रखा था। जिसके बाद परिवार के लोग नंदीबाटी इलाके में पहुंचा। इस दौरान परिवार ने मुजाहिद का शव तालाब में पड़ा देखा। खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सुचना पर हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तालाब के पंप सेट में शॉर्ट सर्किट से करंट लगने से उसकी मौत हुई होगी। हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top