Sports

पैरा जूडो चैंपियनशिप : जम्मू-कश्मीर रहा ओवरआल चैंपियन, उत्तर प्रदेश को रनर्स अप ट्रॉफी

विजेता जूडोका

लखनऊ, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

नेशनल यूथ पैरा जूडो चैंपियनशिप में दिव्यांग खिलाड़ियों ने जमकर

प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दर्शकों की भी काफी भीड़ रही। इस चैंपियनशिप में

जम्मू एण्ड कश्मीर ने छह स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक जीतकर विनर्स ट्राफी पर

कब्जा जमा लिया, जबकि उत्तर प्रदेश ने एक

स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक जीतकर

रनर्स अप ट्रॉफी जीती।

प्रतियोगिता

में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, तमिलनाडू,

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, जम्मू

एंड कश्मीर, पंजाब, तेलंगाना, हरियाणा से लगभग 65 दृष्टिबाधित पुरुष व महिला जूडोकाओं ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में जम्मू एण्ड कश्मीर

की अनेखा देवी एवं बालक वर्ग में वेस्ट बंगाल के अनिमेश तुकलू को बेस्ट जूडोका

अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पुरुष वर्ग में 62 किलो भार वर्ग में उड़ीसा के मोहन

साहू अव्वल रहे। वहीं राजस्थान के राहुल कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 62 किग्रा

भार वर्ग में पश्चिम बंगाल के अनिमेश अव्वल रहे और मध्य प्रदेश के रिंकू गुर्जर ने

दूसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं महिला वर्ग में

46 किग्रा भार वर्ग में तमिलनाडू की दिव्याधरश्नेय एम ने पहला स्थान प्राप्त किया,

जबकि पंजाब की स्नेहा दूसरे स्थान पर रहीं। जम्मू-कश्मीर की भूमिका 46 किग्राभार वर्ग

में अव्वल रहीं।

वहीं जम्मू-कश्मीर की ही शहनाज अख्तर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की संयुक्त सचिव आयशा मुनव्वर, सूरज भान, महासचिव, जम्मू एण्ड

कश्मीर पेरा जूडो एसोसिएशन, मालचन्द योगी, महासचिव, राजस्थान पेरा जूडो एसोसिएशन आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top