
पूर्णिया, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) ।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मखाना बोर्ड के कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर पूर्णिया और कटिहार में सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। इस दौरान उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद करवा रहे हैं। प्रदर्शनकारी स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि यदि सरकार मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा नहीं करती है, तो वे आगे भी सीमांचल कोसी को बंद करेंगे।
पप्पू यादव ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार नहीं सुनती है, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे और रेलवे पटरियों पर बैठकर चक्का जाम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं और बिहार में गंदी राजनीति के कारण स्थिति खराब हो चुकी है। पप्पू यादव ने सीमांचल के एमएलए और एमपी से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे पर विशेष पैकेज की मांग करें और पूर्णिया को उप-राजधानी बनाने के लिए संघर्ष करें।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
