जम्मू, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) ने 24 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक से जानबूझकर बाहर रखे जाने के खिलाफ़ कड़ी आवाज़ उठाई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लिखे एक औपचारिक पत्र में पार्टी अध्यक्ष विलाक्षण सिंह ने पार्टी द्वारा जानबूझकर बाहर रखे जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसे डोगरा आवाज़ का अपमान और जम्मू क्षेत्र के साथ भेदभाव का एक स्पष्ट कृत्य बताया।
सिंह ने कहा हमारी पार्टी को बाहर रखा जाना सिर्फ़ प्रक्रियागत चूक नहीं है – यह जम्मू क्षेत्र की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों के खिलाफ़ कश्मीर-केंद्रित राजनीतिक ताकतों द्वारा दिखाए गए लगातार और व्यवस्थित पूर्वाग्रह का प्रतिबिंब है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि पैंथर्स पार्टी (भीम) एकमात्र राजनीतिक समूह है जिसने जम्मू और कश्मीर के सभी पांच संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ा है जो एक अखिल-क्षेत्रीय और समावेशी राजनीतिक आवाज के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि करता है।
सिंह ने जोर देकर कहा कि पार्टी ने लंबे समय से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और डोगरा समुदाय के अधिकारों की वकालत की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार पर मुख्यधारा की कहानी को चुनौती देने वाली पार्टियों को बाहर करके लोकतांत्रिक असहमति को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा जम्मू के लोग देख रहे हैं और राजनीतिक भेदभाव के ऐसे कृत्यों को न तो भुलाया जाएगा और न ही बर्दाश्त किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
