पन्ना, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । रत्न गर्भा नगरी पन्ना की भूमि आज भी हीरे उगल रही है। आए दिन यहां लोगों को हीरे मिल रहे हैं और वे रातों रात लखपति बन रहे हैं। अब
जिले की सरकोहा खदान मे बृजपुर के रहने वाले दिव्यांशु और प्रांजुल को 15 लाख रुपये कीमत के आधा दर्जन हीरे मिले है। बिनाई के चाल की धुलाई और बिनाई के दौरान मिल इन आधा दर्जन हीरों को दोनों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित हीरे कार्यालय में जमा कराया है।
हीरा कार्यालय के मुताबिक बृजपुर के दिव्यांशु और प्रांजुल के नाम से खदान लगाई गई थी। दोनों को उथली खदान में तीन तीन हीरे मिले। दोनों ने 6 नग हीरे जमा किए हैं। इनका वजन 0.33, 0.66, 0.83, 1.84, 1.49, 3.50 है। हीरा कारोबार से जुडे लोगों के अनुसार उक्त हीरो की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। हीरा कार्यालय के अनुसार इन हीरों को आगामी 4 दिसंबर को होने वाली हीरों की नीलामी मे बिक्री के लिए रखा जाएगा। नीलामी में तुआदारों को हीरों की अच्छी कीमतें मिलने का अनुमान हैं। पिछली नीलामी मार्च मे हुई थी। तभी से तुआदार इस नीलामी का बीते कई महीनो से इंतजारकर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे