Madhya Pradesh

पन्नाः बुधवार से शुरू होगी हीरा नीलामी, 127 नग हीरे रखे जाएंगे नीलामी  में

पन्‍ना, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रत्नगर्भा नगरी पन्ना में बुधवार, 4 दिसंबर से हीरों की नीलामी शुरू होगी जो आगामी तीन दिनों तक चलेगी। नीलामी मे कुल 127 हीरे रखें जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 4.5 करोड़ बताई गई।

खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरों की नीलामी के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये हैं। जो व्यापारी बोली लगाने के बाद राशि जमा नहीं करते उनको ब्लैक लिस्टेड भी किया जाना है। उक्त नीलामी की प्रक्रिया 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक चलेगी। हीरा नीलामी मे भाग लेने वाले व्यापारियों को नगद 5 हजार की राशि के अलावा एक ब्लैंक चेक जमा करनी होगी। साथ ही पहचान के लिए आधार कार्ड या सक्षम दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top