पन्ना, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पन्ना जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को हीरों की नीलामी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पहले दिन की नीलामी में कुल 50 नग हीरे जिनका वजन 93.27 कैरेट था रखे गए थे जिसमें पहले ही दिन में52.99 कैरेट वजन के कुल 29 नग हीरे बिके जिसमें सबसे बड़ा हीरा 19.22 कैरेट का आकर्षण का केन्द्र रहा जो पहले ही दिन की नीलामी में 93 लाख 79 हजार 360 रूपए में बिका ।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि आज पहले दिन की नीलामी में 1 करोड़ 18 लाख 2 हजार 780 रूपए के कुल 29 नग हीरे बिके । आज की नीलामी में पन्ना के अलावा सूरत,गुजरात सहित पन्ना जिले के हीरा व्यापारियों ने नीलामी में भाग लिया । अभी दो दिन 5 एवं 6 दिसम्बर को भी हीरों की नीलामी होगी जिसमें कुल 300 कैरेट बजनी 127 हीरे रखे जावेंगे ।
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे