CRIME

सब्जी बेचने वाली महिला से ठगी, नोटों की गड्डी दिखा कर कंकड़ थमाए, दो तौला वजनी सोने के आभूषण पार

चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाने में परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखवाने पहुंची ठगी का शिकार हुई महिला।

चित्तौड़गढ़, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहर के सदर थाना इलाके में एक सब्जी बेचने वाली महिला से ठगी का मामला सामने आया है। गली-गली घूम कर सिर पर टॉपले में सब्जी बेचने वाली इस महिला को नोटों की गड्डी दिखा कर कंकड़ थमा दिए। साथ ही करीब दो तौला वजनी सोने के आभूषण पार कर लिए। इस संबंध में प्रार्थिया ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है। अज्ञात बदमाशों की पुलिस तलाश में जुट गई है। पुलिस को प्रारंभिक रूप से ईरानी गैंग पर संदेह है, जो कि इस तरह की वारदात करते आई है। सिर पर टोपला उठा कर सब्जी बेचने वाली महिला ठगी की वारदात के बाद काफी आहत दिखाई दी तथा इसके आंसू छलक आए।

जानकारी में सामने आया कि घोसुंडा निवासी टमकु पत्नी रतनलाल भोई चित्तौड़गढ़ शहर में घर-घर जाकर सब्जी बेचती है। प्रतिदिन की तरह शनिवार दोपहर में यह प्रतापनगर क्षेत्र में सिर पर टोपला उठाए सभी बेच रही थी। यह महिला प्रतापनगर में गुरु नानक डेयरी के पास पहुंची। इस दौरान पीछे से आए व्यक्ति ने इससे नीमच का रास्ता पूछा तो महिला ने मना किया तो आगे चल रहे एक व्यक्ति से रास्ते के बारे में जानकारी ली। बाद में दोनों में से एक व्यक्ति ने नोटों का बंडल दिखाया तथा बात करते हुए महिला के चलने लगे। महिला इन दिनों की हरकत भी देख रही थी। कुछ आगे जाने पर एक ने महिला को कहा कि इस व्यक्ति को नीमच के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बिठाने जा रहा हूं। तब तक यह नोटों का बंडल तुम्हारे पास सब्जी के टॉपले में रख दो। महिला इनके झांसे में आ गई। इन्होंने बातों में उलझा कर महिला के गले में पहने सोने के टॉप्स एवं रामनवमी भी खुलवा दी। बाद में रुमाल में लपेट कर महिला के सब्जी के टॉपले में रखवा दिया। साथ ही यह भी हिदायत दी कि थोड़ी देर आसपास के मोहल्ले में ही सब्जी बेचे, तब तक इस व्यक्ति को स्टेशन छोड़ कर आ रहा है। इस पर महिला आस पास के मोहल्ले में ही घूमते रही। लेकिन इसे थोड़ी समझ आई तो उसने अपने पति रतनलाल को फोन कर के बुलाया। पति ने मौके पर आकर देखा तो पत्नी होशो हवास में नहीं थी। बाद में उसने टॉपले को चेक किया तो नोटों के बंडल की जगह कागज निकले। वहीं रुमाल खोल कर देखा तो उसमें कंकड़ भरे हुए थे। अज्ञात बदमाश महिला से करीब दो तोला वजनी सोने के आभूषण ठग कर ले गए। घर-घर सब्जी बेच लाए आभूषण इस तरह लूट जाने पर महिला के आंखों से आंसू छलक पड़े। बाद में महिला पहुंची और अपने पति के साथ सदर थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रारंभिक रूप से ईरानी गैंग के इस वारदात में शामिल होने की आशंका है। पुलिस इसी एंगल से वारदात के खुलासे में जुट गई है।

500 का एक नोट, वह भी नकली

वारदात की जानकारी मिलने पर साढ़े थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। नोटों के बंडल की जांच की तो सामने आया कि इसमें ऊपर एक 500 का नोट था, नीचे सारे कागज थे। साथ ही 500 के नोट की जांच की तो वह भी नकली निकला।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top