Haryana

बरसात में बह गए गुरुग्राम में जलभराव नहीं होने के दावे: पंकज डावर

कांग्रेस नेता पंकज डावर।

-शहर में अनेक स्थानों पर हुआ जलभराव

-ओल्ड दिल्ली रोड सहित कई स्थानों पर जलनिकासी पर नहीं दिया गया ध्यान

-नालों की सफाई नहीं होने से जलभराव अधिक हुआ

गुरुग्राम, 25 मई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम में जलभराव नहीं होने देने के प्रशासन व सरकार के दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शनिवार की रात काे पहली ढंग की बरसात हुई और गुडग़ांव पानी-पानी हो गया। समझ नहीं आ रहा कि रोज बड़े-बड़े दावे करने वाले अधिकारी आखिर किस बात के दावे कर रहे थे। जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया। सिर्फ फील्ड में जाकर देखने और मीटिंग करने से गुडग़ांव को डूबने से नहीं बचाया जा सकता।

पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में हर तरफ पानी भरा नजर आया है। बरसात रात को हुई, लेकिन बरसात का पानी रविवार की शाम तक कई जगह पर भरा रहा। नगर निगम पंप लगाकर पानी निकालने की बात करता है, लेकिन कई जगह पर कोई पंप नजर नहीं आया।हर कोई नगर निगम और सरकार को कोस रहा था। जलभराव नहीं होने देने के दावे को उन्होंने हवा-हवाई बताते हुए कहा कि कई महीने पहले उन्होंने खुद हाइवे की तस्वीरों के साथ नालों की सफाई का मुद्दा उठाया था। इसकेबाद भी अधिकारी कुछ नहीं कर पाए। किसी भी समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया जाता। नाले से ओवरफ्लो होकर हाइवे पर भरा बरसात का पानी और पानी कम होने पर हाइवे पर फैली पड़ी गंदगी यह बता रही है कि नालों की सफाई तो दूर उन्हें देखा तक नहीं गया।

पंकज डावर ने कहा कि अधिकारियों को गुडग़ांव की कोई चिंता ही नहीं है। अधिकारी आते हैं, सुधार करने के दावे करते हैं। कुछ समय में उनकी बदली हो जाती है। फिर अगले अधिकारी गुडग़ांव को सुधारने का दावा करते हैं। इन दावों में ही अधिकारियों का समय निकल जाता है। उन्होंने कहा कि धनकोट से द्वारका एक्सप्रेस-वे के बीच एक साल से अधिक समय से सडक़ टूटी पड़ी है। काफी वहां पर पानी भी भरता है। पिछले कई महीने से वह सडक़ आवाजाही के लिए भी बंद है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top