
पानीपत, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत में पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के आरोपी को यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया है। सीआईए वन पुलिस की टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक आरोपी को रविवार को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपियों ने बीती 13 जनवरी को जीटी रोड पर करंहस गांव के नजदीक बाइक सवार युवक से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी की पहचान अमन उर्फ भूरा निवासी अशोक विहार कॉलोनी लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी सानू के साथ मिलकर मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने के बारे स्वीकारा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह और फरार उसका साथी सानू व साजिद दोस्त है। वे तीनो नशा करने के आदी है। 13 जनवरी को तीनों सानू की बाइक पर सवार होकर लोनी यूपी से पानीपत में चेन स्नेचिंग करने के लिए आए थे। दोनों आरोपी समालखा की तरफ निकले। रास्ते में जीटी रोड पर करहंस गांव के नजदीक एक बाइक सवार युवक फोन पर बात करते हुए जा रहा था। दोनों आरोपी चलती बाइक से युवक का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में कमल निवासी भोडवाल माजरी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्नेच किया मोबाइल फोन बरामद कर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार उसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
