Haryana

पानीपत पुलिस ने महिला के हत्यारे को किया गिरफ्तार

हत्यारोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते डीएसपी सतीश वत्स

पानीपत, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस महिला की हत्या करने के आरोपी को मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। शादी करने से मना करने पर आरोपी ने महिला की पिटाई कर हत्या की थी।

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने मंगलवार को प्रेसवर्ता के दौरान बताया कि उक्त वारदात की सूचना मिलते ही सीआईए तीन प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम को आरोपी की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए तीन पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी राहुल को सेक्टर 29 में सज्जन चौक के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह और महिला जोगिंद्र कॉलोनी में एक ही बिल्डिंग में अलग अलग किराये पर रहते थे। महिला के साथ उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला व उसकी मां ने उसे होली के बाद शादी करने का आश्वासन दिया था। आरोपी 21 मार्च को महिला के किराये के कमरे पर गया और उससे शादी की बातचित की तो महिला ने शादी करने से मना कर दिया। महिला को मनाने के लिए आरोपी दिन में दो तीन बार महिला के कमरे पर गया। आरोपी देर शाम करीब साढ़े 7 बजे फिर महिला के कमरे पर गया। महिला ने आरोपी को शादी करने से साफ मना कर दिया।

तभी आरोपी ने महिला के पेट में लात व घूस्से से प्रहार किये। महिला जीमन पर गिरते ही बेहोश हो गई। आरोपी ने हिलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेंगी।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top