
पानीपत, 2 मई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने अंसल में प्लाट से शटरिंग प्लेट व अन्य सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम गुरुवार की शाम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक ई रिक्शा में सवार होकर निजामपुर के नजदीक गंदा नाला पुलिया के पास घूम रहे है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान कुलदीप पुत्र पालेराम व सागर पुत्र राजीव निवासी जसबीर कॉलोनी व शोबान पुत्र हारूण निवासी धमीजा कॉलोनी के रूप में बताई। पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने 26 अप्रैल की रात अंसल में बरसत रोड की साइड एक प्लाट की चार दिवारी फांदकर 20 शटरिंग प्लेट, 32 पाईप व 1 लेंटर तोड़ने की मशीन चोरी को स्वीकारा।
इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपियों ने शटरिंग का सामान चोरी करने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी कुलदीप किराये पर ई रिक्शा लेकर चलाता है। तीनों आरोपी उक्त ई रिक्शा में चोरी का सामान लेकर गए थे। तीनों आरोपियों ने चोरी किया सामान राह चलते कबाड़ी को 15 हजार रूपए में बेचकर कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 10 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद की है। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
