
पानीपत, 7 मई (Udaipur Kiran) । पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर से की गई कार्रवाई को लेकर पानीपत के लोगों ने सेना को बधाई दी है। बुधवार को शहर में कई जगह पर मिठाई भी बांटी गई। कई जगह लोगों ने एयर स्ट्राइक का पता चलते ही अल सुबह ही लड्डू बांटे और भारत माता की जय के नारे लगाए।
पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर हरियाणा के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 22 अप्रैल-मोदी को बता देना… 7 मई: मोदी ने बता दिया…। दरअसल, आतंकियों ने पहलगाम हमले के दौरान महिलाओं को कहा था कि मोदी को जाकर बता देना। उस पर तंज कसते हुए एयर स्ट्राइक के बाद मंत्री महिपाल ढांडा ने ये पोस्ट की है।
इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से आज सचिवालय में बिल्डिंग ध्वस्त होने के बाद स्थिति से निपटने पर मॉक ड्रिल किया गया। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि बैठक के बाद जो दिशा-निर्देश आएंगे, उसके अनुरूप मॉक ड्रिल की व्यवस्था की जाएगी। 10 मिनट के लिए बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। साथ ही जिला वासियों से कहा जाएगा कि वह भी इसमें भागीदार बनें और इस दौरान घर की बिजली बंद रखें। ट्रैफिक को भी 10 मिनट के लिए रोकने की अपील की जा सकती है, तब गाड़ियों की लाइटें भी बंद होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
