Haryana

पानीपत: ससुरालियाें ने दामाद व उसकी मां पर किया हमला

पानीपत, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव सनौली खुर्द में गुरुवार काे घरेलू विवाद के दौरान लड़की के मायका वालों ने घर में घुसकर जीजा के भाई और सास पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मायके वाले दंपती को समझाने के लिए वहां आए थे, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सनौली थाना में गांव के एक एक व्यक्ति शावेज़ ने बताया कि उनके भाई महताब की शादी मौसीना (गांव बरनाऊ, जिला शामली निवासी) से हुई थी। मौसीना लगातार छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी करती रहती थी। उसके भाई ने तंग आकर मौसीना के परिजनों से संपर्क किया। पूरी बात बताई, जानकारी मिलने पर मायका वाले मौके पर पहुंचे। इसी बीच मौसीना का भतीजा सादिक वहां आकर मौसीना और उसकी मां के साथ गली गलौज करने लगा और फोन पर अन्य लोगों को बुला लिया।

मौके पर सोहिल, सावेज, इस्लाम, जुलफान व अनस समेत कई लोगों ने गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करना शुरू किया। रसोई से चाकू और अन्य बर्तन उठाकर मौसीना पर हमला किया गया। पड़ोसियों की चिल्लाहट पर मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया गया, लेकिन हमला करने वाले आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट थाना सनौली में दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top