Assam

पानीदिहिंग महोत्सव का शुभारंभ: पक्षी अवलोकन से शुरू हुई नई पहल

शिवसागर (असम), 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पानीदिहिंग महोत्सव-2024 का शुभारंभ बुधवार की सुबह पक्षी अवलोकन से हुआ। शिवसागर जिलांतर्गत डिमौ के सरोगुआ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पानीदिहिंग पक्षी अभयारण्य में यह महोत्सव पहली बार आयोजित किया गया है। इस अभयारण्य को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है, जहां हर साल स्थानीय और प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है।

स्थानीय युवाओं की एक उत्साही टीम ने पानीदिहिंग को एक नई पहचान दिलाने के लिए कई पहल की है। इस महोत्सव में पक्षी अवलोकन के अलावा कैनवास पेंटिंग जैसी आकर्षक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है। अभयारण्य की शांत और सुरम्य वातावरण ने पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित किया है।

बुधवार की सुबह पक्षी विशेषज्ञों के नेतृत्व में टूरिस्ट गाइड और स्थानीय युवा-युवतियों ने पक्षी अवलोकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह आयोजन पक्षियों के व्यवहार और उनकी प्रजातियों की विविधता को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से प्रचार, प्रसार और संरक्षण के अभाव के कारण पानीदिहिंग पक्षी अभयारण्य को अपेक्षित महत्व नहीं मिला। लेकिन इस महोत्सव के आयोजन के कारण अब यहां न केवल असम बल्कि देश-विदेश से भी कई पर्यटक और प्रकृति प्रेमी आ रहे हैं।

इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने के साथ-साथ अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top