
सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में लावारिस बैग को लेकर गुरुवार को दहशत फैल गई। सुबह से बैग को पड़ा देखने के बाद कार्यालय के कर्मियों ने दोपहर को इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाने को दी। इसके बाद बम निरोधक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की जांच के बाद लावारिस बैग से सब्जियों के छिलके मिले।
इस संबंध में टेलीफोन एक्सचेंज कॉरपोरेशन के सब डिविजनल इंजीनियर अमल राय ने कहा कि यह केंद्र उत्तर पूर्व के साथ-साथ उत्तर बंगाल और सिक्किम की संचार व्यवस्था को जोड़ता है। इतनी महत्वपूर्ण जगह पर लावारिस बैग देखकर हम भयभीत हो गए।
जिसके बाद सूचना सिलीगुड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस, बम निरोधक और डॉग स्क्वायड की टीम आकर जांच की। हालांकि जांच के दौरान लावारिस बैग से सब्जियों के छिलके मिले।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
