
कोरबा, 08 मई (Udaipur Kiran) । जिले के रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के सामने स्थित पोखरी में आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने पोखरी में शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्ती का प्रयास शुरू कर दिया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और शिनाख्ती के प्रयास जारी हैं। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि शव की पहचान की जा सके और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
