Jammu & Kashmir

बिलावर में दो व्यक्तियों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत

कठुआ 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के अधीन पड़ते गांव बाथर में दो व्यक्तियों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के गांव बाथर में रविवार को स्थानीय लोगों ने दो व्यक्तियों को बेहोशी की हालत में देखा। जिनके बाद सथानीय लोगों ने इसकी सूचना बिलावर पुलिस को दी। वही बिलावर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों बेसुध व्यक्तियों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें उपजिला अस्पताल बिलावर में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शेरा और रोशन कुमार दोनों निवासी मांडली तहसील बिलावर जिला कठुआ के रूप में हुई है। जहंा से दोनों शव बरामद हुए हैं उस जगह पर कृषि उपकरण भी बरामद किए गए हैं। दो शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौरतलब हो कि बिलावर क्षेत्र में बीते कई महीनों से अपराध अनुपात में वृद्धि हुई है। बिलावर क्षेत्र में बीते महीनों में कई आंतकी गतिविधियां भी देखी गई हैं, कई ओवर ग्राउंड वर्कर भी हिरासत में लिए गए हैं जिनमें से एक ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब पुलिस इन दो शवों की जांच किस एंगल से करती है, यह आने वाले समय में पता चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top