West Bengal

जगद्दल में फिर बमबारी, इलाके में दहशत

विस्फोट

बैरकपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत जगद्दल बाजार स्थित एक जूट मिल मजदूर के घर पर दिनदहाड़े बमबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसके पहले बुधवार रात को भी बमबारी की गई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर जगद्दल के आटचाला बागान रोड इलाके में एक जूट मिल मजदूर के घर पर बम गिरा। बम से घर का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया। बम विस्फोट से दीवार में भी दरारें आ गई हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात किए गए हैं।

कथित तौर पर मेघना जूट मिल में हुए एक विवाद को लेकर बुधवार देर रात गोलीबारी और बमबाजी की गई थीं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात भाजपा नेता अर्जुन सिंह जब अपने घर से बाहर निकले थे तभी उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी।

जबकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अर्जुन ने खुद ही गोलियां चलवाई है। इस घटना में एक तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी। उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा सवाल उठाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

West Bengal

जगद्दल में फिर बमबारी, इलाके में दहशत

विस्फोट

बैरकपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत जगद्दल बाजार स्थित एक जूट मिल मजदूर के घर पर दिनदहाड़े बमबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसके पहले बुधवार रात को भी बमबारी की गई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर जगद्दल के आटचाला बागान रोड इलाके में एक जूट मिल मजदूर के घर पर बम गिरा। बम से घर का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया। बम विस्फोट से दीवार में भी दरारें आ गई हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात किए गए हैं।

कथित तौर पर मेघना जूट मिल में हुए एक विवाद को लेकर बुधवार देर रात गोलीबारी और बमबाजी की गई थीं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात भाजपा नेता अर्जुन सिंह जब अपने घर से बाहर निकले थे तभी उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी।

जबकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अर्जुन ने खुद ही गोलियां चलवाई है। इस घटना में एक तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी। उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा सवाल उठाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top