दक्षिण सालमारा (असम), 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हाटशिंगीमारी के शांतिपुर गांव में आज तड़के प्रचंड तूफान और बिजली कड़कने से दहशत फ़ैल गया। प्रचंड तूफान के चलते बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए हैं।
हाटशिंगीमारी के शांतिपुर क्षेत्र में प्रचंड तूफान में बारिश के दौरान पेड़ उखड़ने की घटना देखी गई है। दूसरी ओर प्रचंड तूफान के परिणामस्वरूप बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। एक ओर प्रचंड तूफान और बारिश हो होने लगी, वहीं दूसरी ओर बिजली कड़कने से हाटशिंगीमारी के निवासियों में एक प्रकार से दहशत फ़ैल गयी।
सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है। वहीं, विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के बिजली विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
