-पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में रविवार तड़के आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग के बाद कई धमाके हुए, जिससे आसपास के क्षेत्रों के निवासी सहम गए। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के पास एक कमरे में बंद 25 गायों को बचाव दल ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस यूनिट को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य की निगरानी की। घटना के दौरान फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया था। इस आग को बुझाने के लिए आप-पास के जिलों से भी फायर विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली