हावड़ा, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नस्करपाड़ा स्थित एक बहुमंजिली इमारत में गुरूवार दोपहर भयावह आग लगने से दहशत फैल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, आग लगने की खबर मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की दो इंजिन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए इमारत में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे बाद स्थिति नियंत्रण में आई। इस घटना में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है। हालांकि, फ्लैट का सामान जल गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा