सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के दो स्थानों पर शुक्रवार दोपहर आग लगने से सनसनी फैल गई। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के मिलनपल्ली इलाके में एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, वार्ड नंबर छह में एक खाली गोदाम आग में जल गया। सबसे पहले मिलनपल्ली इलाके में एक घर से दोपहर को पड़ोसियों ने धुआं निकलते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस बीच, खबर पाकर स्थानीय पार्षद जयंत साहा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घर का मालिक दो दिनों से बाहर है। दमकलकर्मियों को दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल होना पड़ा, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है। दूसरी तरफ, वार्ड नंबर छह अंतर्गत हिलकार्ट में एक खाली गोदाम में आग लगने की घटना से सनसनी फैल गई। आग में गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा है। बाद में सिलीगुड़ी दमकल केंद्र से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सिलीगुड़ी पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रही हैं कि बंद गोदाम में आग कैसे लगी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार