Uttrakhand

रिहायशी इलाकों में गजराज की चहल कदमी से लोगों में दहशत

रिहायशी इलाके में चहल कदमी करता हाथी

हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है। यहां बीती देर रात लक्सर रोड ग्राम जगदीशपुर स्थित शिवडेल स्कूल के पास दो हाथी चहलकदमी करते हुए आ धमके। हाथियों को देख मौके पर चलते राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ लोगों ने हाथियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

वन विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में हाथियों की मूवमेंट लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 24 घंटे वन विभाग की टीमें मुस्तैद हैं। हाथियों के शहरी इलाकों में आने का मुख्य कारण उन्होंने गन्ने की खेती को बताया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जानवरों का आतंक हरिद्वार में लगातार बढ़ता जा रहा है। कभी हाथी तो कभी गुलदार की आमद लोगों को भयभीत कर रही है। चाहे राजाजी टाइगर रिजर्व के किनारे स्थित भेल का इलाका हो, या फिर गंगा के किनारे बसा कनखल हर जगह हाथी आ रहे हैं। कभी हाथी भीड़भाड़ वाली सड़कों पर भी हाथी दिखते हैं। कभी शांत माने जाने वाले इलाके भेल में गुलदार चहल कदमी करता दिखाई देता है। उसके बावजूद भी वन विभाग केवल सूचना मिलने पर ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के नाम पर जंगल की ओर जानवरों को भेजने का काम करता है। वन विभाग हाथियों के आतंक को रोकने के लिए हर संभव तरीके इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन विभाग की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top